पीलीभीत: ‘प्रेमी ने घर में घुसकर की प्रेमिका के भाई की हत्या, बाद में किया सुसाइड’
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर एक युवक ने शनिवार को प्रेमिका व उसकी मां को कथित तौर पर लहूलुहान…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर एक युवक ने शनिवार को प्रेमिका व उसकी मां को कथित तौर पर लहूलुहान करने के बाद उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. बाद में कथित प्रेमी ने कुछ दूर जाकर खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश प्रभु ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और मामले की गहनता से मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस के अनुसार बरेली जिले की बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी 19 वर्षीय रिंकू गंगवार शनिवार सुबह पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम सिरसा में पहुंचा, वह गांव के ही निर्मल गंगवार के घर पर आया. उसके बैग में बांका (धारदार हथियार) व तमंचा था.
उन्होंने बताया कि रिंकू ने निर्मल गंगवार की 22 वर्षीय बेटी रचना गंगवार और पत्नी 50 वर्षीय माया देवी के हाथ पर बांका से वार कर दोनों को लहुलुहान कर दिया. पुलिस ने बताया कि इस दौरान निर्मल का 28 वर्षीय बेटा रविंद्र पाल गंगवार जब आया तो रिंकू ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस के अनुसार इसके बाद आरोपी रिंकू घर से भागा और 20 मीटर दूर जाकर खुद को भी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और उन्होंने लोगों से पूछताछ की.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का पाया गया है. आसपास के लोगों ने अधिकारियों को बताया कि रचना की शादी कहीं और तय हो जाने से आरोपी रिंकू आहत था और उसने रिश्ता भी तुड़वा दिया था.
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
पीलीभीत: कूड़े के ढेर में मिले हजारों कॉन्डोम तो मचा बवाल, जानें इसके पीछे की असल कहानी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT