नोएडा: प्रेमी के साथ मिल महिला ने की पति की हत्या? शव को निर्माणधीन मकान के फर्श में गाड़ा
Noida News: नोएडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अवैध संबंधों के चलते एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति…
ADVERTISEMENT
Noida News: नोएडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अवैध संबंधों के चलते एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की कथित हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को एक निर्माणाधीन मकान के बाथरूम के नीचे दबा कर ऊपर से प्लास्टर करवा दिया. पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी.
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राम बदन सिंह ने बताया, “बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित सरस्वती कुंज के रहने वाले सतीशपाल दो जनवरी से अपने घर से लापता थे. उनके भाई ने 8 जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और अपनी भाभी को नामजद बनाया.”
उन्होंने आगे बताया, “8 जनवरी को ही सतीश पाल की पत्नी ने भी गुमशुदगी दर्ज कराई और अपने देवर को नामजद किया था.” उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, “मामले की जांच कर रही बिसरख थाना पुलिस ने सर्विलांस की मदद से पता लगाया कि पत्नी का हरपाल नामक राजमिस्त्री से अवैध संबंध है. हरपाल को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 2 जनवरी की रात महिला ने अपने पति सतीशपाल को नींद की गोली दे दी थी.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस की मानें तो आरोपी हरपाल ने पूछताछ में बताया कि दो जनवरी की रात को ही उसने महिला के साथ मिलकर सतीशपाल की हत्या कर दी और अपने दोस्त गौरव की मदद से शव को एक निर्माणाधीन मकान के बाथरूम के नीचे गाड़ दिया और ऊपर से प्लास्टर कर टाइल लगा दी.
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक सतीशपाल का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
सिंह ने बताया, “पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और हरपाल को गिरफ्तार कर दोनों को स्थानीय अदालत में पेश किया है. अदालत ने दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.”
नोएडा: 2 महीने बाद जैकेट बदलने पहुंची महिला, दुकानदार ने किया मना तो पति से पिटवाया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT