नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी सहित दो बदमाश गिरफ्तार

भूपेंद्र चौधरी

ग्रेटर नोएडा के यूनिटेक कंपनी में चोरी हुई 80 लाख की डिस्प्ले के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों और थाना इकोटेक-1 पुलिस के…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

ग्रेटर नोएडा के यूनिटेक कंपनी में चोरी हुई 80 लाख की डिस्प्ले के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों और थाना इकोटेक-1 पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगाने से घायल हो गया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर भागे दूसरे बदमाश को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है.

वहीं थाना बीटा-2 पुलिस ने चोरी की घटना में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया है. इन अलग-अलग जगहों में हुई मुठभेड़ में इन बदमाशों के पास से पुलिस ने दो बाइक, दो तमंचे सहित जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए हैं.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि कुछ दिन पहले ही बदमाशों ने एक कंपनी से 80 लाख रुपये के मोबाइल्स की चोरी की थी. इस मामले में अन्य आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं, जबकि दो सागर शूटर और सूरज फरार चल रहे थे. इनकी तलाश कर रही पुलिस को इनके शहर में होने का इनपुट मिला था.

उन्होंने आगे कहा कि इनपुट के आधार पर रात थाना इकोटेक-1 पुलिस JBU चौराहे के पास देर रात चेकिंग कर रही थी. तभी एक बाइक पर ये दोनों बदमाश आते दिखाई दिए. पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों नहीं रुके. तेजी से बाइक पर भगाते हुए निकल गए. पुलिस ने इनका पीछा किया तो दोनों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें सागर शूटर के पैर में गोली लग गई और गोली लगते ही सागर शूटर कि बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी. दूसरा बदमाश सूरज अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया. घायल सोनू को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. वहीं जंगल की तरफ भागे बदमाश सूरज को पुलिस ने कॉम्बिंग आपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी करने में जुटी है.

वहीं गुरुवार सुबह करीब 8 बजे थाना बीटा-2 पुलिस व बदमाशो के बीच ढकिया बाबा गोलचक्कर पर हुई मुठभेड में थाने का टॉप-10/गैंगस्टर 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश साबिर निवासी गांव ग्यासपुर थाना कोतवाली देहात जिला बुलंदशहर गोली लगने के बाद घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से भी एक बाइक, तमंचा सहित जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें...

एडिश्नल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश साबिर 4 साल से लूट के मामले में फरार चल रहा था. बदमाश पर लूट और चोरी के दर्जनो मुकदमे पंजीकृत हैं. इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

नोएडा वालों के लिए खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट के बाद अब हेलीपोर्ट की सुविधा, विस्तार से जानें

    follow whatsapp