निक्की यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 2020 में ही हो चुकी थी निक्की और साहिल की शादी

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Nikki Yadav Murder Case: राजधानी दिल्ली में हुए निक्की हत्याकांड मैं एक और नया खुलासा हुआ है. निक्की यादव और साहिल गहलोत ने बीती 1 अक्टूबर 2020 को ग्रेटर नोएडा के डेल्टा वन सेक्टर के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. दोनों की तरफ से एक-एक गवाह भी उस समय मौजूद थे. बताया जा रहा है कि उस समय दोनों ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते थे.

बता दें कि निक्की यादव मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) के अलावा 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है. गहलोत के पिता को भी साजिश में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

यूपी तक से बात करते हुए आर्य समाज के अध्यक्ष विपिन आर्य ने बताया कि यहीं पर निक्की यादव और साहिल गहलोत के 4 फेरे हुए थे. दोनों की तरफ से एक एक गवाह भी मौजूद था और शादी के बाद जितनी भी रस्म में होती हैं वो सब आर्य समाज के तहत निभाई गई थी. शादी की कागजी कार्रवाई भी पूरी की गई थी. इस हत्याकांड के बाद जब तार जोड़ते हुए शुक्रवार शाम दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस आर्य समाज मंदिर आ पहुंची और छानबीन में जुट गई. दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस काफी पूछताछ करने के बाद यहां से दस्तावेज इकट्ठा करके ले गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि साहिल गहलोत ने अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की हत्या कर दी थी. आरोपी साहिल ने निक्की की हत्या करने के लगभग 12 घंटे बाद दूसरी लड़की से शादी कर ली थी और अगले दिन वापस आकर निक्की के शव को फ्रिज में रख दिया था. इसके बाद 14 फरवरी को पुलिस ने निक्की के शव को साहिल के ढाबे के फ्रिज से बरामद किया था. आरोप है कि साहिल ने 9 फरवरी की रात को निक्की की कार में डेटा केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया. 10 फरवरी को साहिल ने घरवालों की मर्जी से शादी भी कर ली थी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT