लेटेस्ट न्यूज़

नरेंद्र गिरि केस: वे 5 नंबर और फेसटाइम डाटा, आनंद गिरि के किस ‘राज’ की खोज में CBI?

संतोष शर्मा

महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में आनंद गिरि समेत तीनों आरोपी सीबीआई की रिमांड पर हैं. अब तक की जांच और पूछताछ…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में आनंद गिरि समेत तीनों आरोपी सीबीआई की रिमांड पर हैं. अब तक की जांच और पूछताछ में सीबीआई इस पूरे मामले को कथित तौर पर आत्महत्या के रूप में ही देख रही है. रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में आनंद गिरि ने किसी भी वीडियो या फोटो से ब्लैकमेल करने के आरोप को खारिज किया है. फिलहाल सीबीआई आनंद गिरि के आईफोन से डेटा रिकवर करने में लगी है. सीबीआई ने महंत नरेंद्र गिरि के ‘बाजू अनंत’ और ‘माला’ को भी सील कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है.

यह भी पढ़ें...