मेरठ: मामूली विवाद में पत्नी की बेरहमी से हत्या, आरोपी पति ने थाने में किया सरेंडर

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मेरठ जिले के खरखौदा कस्बे में एक युवक ने सोमवार सुबह कथित तौर पर मामूली विवाद में अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. घटना के बाद आरोपी पति ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर हुई इस घटना के बारे में कार्यवाहक थाना प्रभारी(खरखौदा) आरएन सिंह ने बताया कि खरखौदा कस्बे के तिहाई मोहल्ला निवासी विनोद कुमार (35) का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, सोमवार सुबह विवाद इतना बढ़ गया कि उसने अपनी पत्नी पूनम पर दरांती से हमला कर दिया.

उन्होंने बताया कि हमलावर ने पत्नी की गर्दन, हाथ व सिर पर और शरीर के अन्य हिस्सों पर तब तक वार किये जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है. फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

मेरठ में 11 दिनों से लापता किशोर का शव मिला, दोस्तों पर हत्या का आरोप

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT