सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पंखे से लटका मिला MBBS छात्र का शव, मां ने जताई हत्या की आशंका
Etawah News: यूपी के इटावा स्थित सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर के हिमांशु गुप्ता नामक एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई…
ADVERTISEMENT
Etawah News: यूपी के इटावा स्थित सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर के हिमांशु गुप्ता नामक एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. बता दें कि हिमांशु की डेड बॉडी उसके हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली. वहीं, दूसरी तरफ मृतक छात्र की मां ने मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका बेटे की उनसे वीडियो कॉल पर बात भी हुई थी, उसे किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं थी और उसकी हत्या की गई है. मृतक की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी निष्पक्ष जांच की गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है. वहीं, पुलिस ने मामले में कार्रवाई की बात करते हुए मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया है.
मिली जानकारी के अनुसार, हिमांशु रक्षाबंधन पर गोरखपुर आया था. हिमांशु ने इसी साल फरवरी महीने में विकलांग कोटे के जरिए कॉलेज में एडमिशन लिया था.
मृतक की मां ने बताया,
मैं गोरखपुर की रहने वाली हूं. मेरे बच्चे ने इस वर्ष एमबीबीएस में एडमिशन लिया था. मेरा बच्चा बहुत सीधा साधा था. रक्षाबंधन पर घर भी गया था. पूर्ण रूप से स्वस्थ था. 16 तारीख की सुबह वह सैफई आ गया था. जन्माष्टमी का कार्यक्रम भी अच्छे से सेलिब्रेट किया था. 20 तारीख को हम लोगों से वीडियो कॉल पर बात की थी. सब कुछ ठीक-ठाक था, अचानक रात में फोन आया कि आपके बच्चे ने फांसी लगा ली है. हम जब सुबह पहुंचे तो देखा कि मेरे बच्चे के गले में गले में खून बहा हुआ था. अगर मेरा बच्चा आत्महत्या करता तो उसका खून नहीं आता. उसका चेहरा नीला पड़ा हुआ था.
सरिता गुप्ता
उन्होंने आगे कहा, “मेरे बच्चे को कॉलेज प्रशासन ने लापरवाही से मार दिया गया है. मुझे मुख्यमंत्री जी से न्याय चाहिए. मेरा बच्चा बहुत सीधा साधा था. मुख्यमंत्री जी मैं आपके शहर गोरखपुर की रहने वाली हूं. मुझे न्याय दिलवाइए. गोरखनाथ मंदिर के बगल में रहती हूं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गांव में मेरे बच्चे के साथ अन्याय हो गया है. कहां हैं दोनों लोग, कोई नहीं आया न्याय दिलाने.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने क्या बताया?
इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने कहा, “पीजीआई के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी हिमांशु गुप्ता एमबीबीएस के छात्र ने कमरे में सुसाइड कर लिया है. इस पर पुलिस ने पहुंचकर बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जांच की जा रही है. रैगिंग कि किसी प्रकार की कोई सूचना पुलिस के पास नहीं है.”
तस्वीरों में देखिए, कैसे इटावा शहर में डूब गई रोडवेज बस! यात्रियों को ऐसे निकाला गया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT