सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पंखे से लटका मिला MBBS छात्र का शव, मां ने जताई हत्या की आशंका
Etawah News: यूपी के इटावा स्थित सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर के हिमांशु गुप्ता नामक एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई…
ADVERTISEMENT

Etawah News: यूपी के इटावा स्थित सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर के हिमांशु गुप्ता नामक एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. बता दें कि हिमांशु की डेड बॉडी उसके हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली. वहीं, दूसरी तरफ मृतक छात्र की मां ने मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका बेटे की उनसे वीडियो कॉल पर बात भी हुई थी, उसे किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं थी और उसकी हत्या की गई है. मृतक की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी निष्पक्ष जांच की गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है. वहीं, पुलिस ने मामले में कार्रवाई की बात करते हुए मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया है.









