वज्र वाहन पर बैठा पेशी पर ले जा रही थी पुलिस और FB लाइव कर रहा था कैदी कारतूस यादव! मचा बवाल
यूपी के महोबा जिले में जेल का एक बंदी पेशी में जाते समय बज्र वाहन के अंदर से फेसबुक लाइव आकर अपने दुश्मनों को धमका रहा है.
ADVERTISEMENT
Mahoba crime news: यूपी में अपराध के मनबढ़ आरोपियों के हौसले कितने बुलंद है, इसकी एक बानगी महोबा में देखने को मिली है. यहां पुलिस की सुरक्षा में पेशी पर ले जाए जा रहे एक कैदी ने उसी दौरान फेसबुक लाइव तक कर लिया. यहां तक की कैदी ने लाइव के दौरान अपने विरोधियों को बकायदा धमकी भी दी. अब जब लाइव का वीडियो सामने आया, तो बवाल मचा हुआ है.
यह पूरा मामला महोबा उपकारागार से जुड़ा हुआ है. यहां से 21 अक्टूबर को पुलिस अभिरक्षा में एसआई शशांक देव, हेड कॉन्स्टेबल अरविंद आर्या, कोशलेंद्र मिश्रा और कॉन्स्टेबल कमलेश कुमार वज्र वाहन से जेल के बंदी लोकेंद्र उर्फ कारतूस यादव को न्यायालय पेशी में हमीरपुर लेकर जा रहे थे. कैदी के पास पहले से एंड्राइड मोबाइल फोन मौजूद था. कैदी कारतूस यादव ने लगे हाथ फेसबुक पर लाइव कर दिया.
लोकेंद्र उर्फ कारतूस यादव हमीरपुर के थाना सुमेरपुर अंतर्गत ग्राम पंधरी का रहने वाला है. यह कैदी गैर इरादतन हत्या के प्रयास के मामले में महोबा जेल में बंद है. इसके ऊपर पनवाड़ी थाना में साल 2021 में मुकदमा अपराध संख्या 251 में धारा 323, 506, 504, 308 आईपीसी दर्ज है. जेलर शिव मूरत सिंह ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ हमीरपुर जनपद के एडीजे/फास्ट ट्रेक कोर्ट द्वितीय में एक दूसरा वाद है, जिसकी पेशी पर ले जाया जा रहा था. जेलर ने इस मामले की जांच कराने की बात कह पल्ला झाड़ लिया है.
पुलिसवालों को किया गया निलंबित
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने प्रथम दृष्टया ड्यूटी में मौजूद रहे सभी पुलिसकर्मियों को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने बताया कि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी पुलिस अभिरक्षा में अपने दुश्मनों को गाली-धमकी दे रहा है. फेसबुक लाइव करके ये वीडियो वायरल किया गया है. ड्यूटी पर रहे सभी पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानते हुए निलंबित कर दिया गया है. बंदी लोकेद्र उर्फ कारतूस यादव के खिलाफ शहर कोतवाली में धारा 507 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT