महाराष्ट्र के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, गोली मारने वाले 3 शूटर में से एक यूपी का, कौन है ये?
Baba Siddique murder news: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार गुट के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये हत्याकांड तब हुआ जब बाबा सिद्दीकी दशहरे के पर्व पर अपने मुंबई ऑफिस के सामने पटाखे फोड़ रहे थे.
ADVERTISEMENT

गोल घेरे वाला शूटर फरार. इनसेट में बाबा सिद्दीकी.
Baba Siddique murder news: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार गुट के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये हत्याकांड तब हुआ जब बाबा सिद्दीकी दशहरे के पर्व पर अपने मुंबई ऑफिस के सामने पटाखे फोड़ रहे थे. तीन हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी पर गोलियां बरसाईं और उनकी जान ले ली. तीन हमलावरों में से दो को पकड़ लिया गया है और एक फरार है. इसमें से एक शूटर यूपी का और एक हरियाणा का बताया जा रहा है. अब बड़ा सवाल यह खड़ा हुआ है कि आखिर ये यूपी का शूटर कौन है? क्या किसी ने सुपारी देकर महाराष्ट्र के बड़े नेता की हत्या करा दी?









