महराजगंज: महिला डॉक्टर ने हाईटेक बंदूक लेकर खींची फोटो, सोशल मीडिया पर शेयर करना पड़ा भारी

अमितेश त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में जिला महिला चिकित्सालय में संविदा पर तैनात महिला डॉक्टर का हाईटेक असलहा लिए एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फोटो में महिला चिकित्सक हाथ मे बंदूक लेकर निशाना लगाते हुए देखी जा सकती हैं. आपको बता दें कि वायरल फोटो की जानकारी होने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मामले का स्वयं संज्ञान लेते हुए सदर कोतवाल को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है.

यूपी के महराजगंज में जिला महिला चिकित्सालय में संविदा पर तैनात महिला डॉक्टर का असलहा लिए एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फोटो में महिला चिकित्सक हाथ में बंदूक लेकर निशाना लगाते हुए देखी जा सकती हैं. असलहे के साथ वायरल हो रही तस्वीर की पुलिस जांच कर रही है.

दरअसल, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि जगहों पर महिला डॉक्टर का असलहे के साथ वायरल फोटो को सर्वप्रथम किसने अपलोड किया है, अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो पाई है, लेकिन फोटो पुराना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में सदर कोतवाल को जांच के निर्देश दिए गए हैं. जांच के बाद मामले में संबंधित असलहे का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर अभियोग भी दर्ज कराया जाएगा.

महराजगंज: महिला कॉन्स्टेबल्स के बाद अब डिप्टी एसपी के रील्स हुए वायरल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT