नरेंद्र गिरि ने मौत से पहले मोबाइल से बनाया वीडियो? इन तीन पहलुओं की जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में अब पोस्टमार्टम की कार्रवाई को अंजाम दिया जा…
ADVERTISEMENT
प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में अब पोस्टमार्टम की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में 5 डॉक्टरों की टीम कैमरे की निगरानी में पोस्टमार्टम करेगी. इसके बाद महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को बाघमंबरी मठ के बगीचे में ही भू-समाधि दे दी जाएगी. उधर, प्रयागराज पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी है. अब जानकारी मिली है कि मौत से पहले महंत नरेंद्र गिरि ने अपने मोबाइल से अपना एक वीडियो बनाया था.
क्या है वीडियो में?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो एक मिनट से कम का है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में महंत ने अपनी मौत के लिए आनंद गिरि, आद्या तिवारी व अन्य को जिम्मेदार ठहराया है. यह भी बताया जा रहा है कि महंत नरेंद्र गिरि के मोबाइल में कोई दूसरा ऐप नहीं था और उन्होंने हाल में भी मोबाइल से वीडियो बनाना भी सीखा था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पोस्टमार्टम के बाद मठ के बगीचे में भू समाधि की तैयारी
स्वरूपरानी अस्पताल में कैमरे की निगरानी में पोस्टमार्टम के बाद महंत के पार्थिव शरीर को मठ लाने की तैयारी है. मठ से पूजा पाठ के बाद संगम ले जाया जाएगा. संगम तट स्थित लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर और संगम पर ले जाने के बाद पार्थिव शरीर फिर मठ लाया जाएगा जहां उनको भू समाधि दी जाएगी.
ADVERTISEMENT
3 पहलुओं में जांच कर रही पुलिस
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद सामने आए सुसाइड नोट, उनके मोबाइल से मिला वीडियो और ब्लैकमेलिंग की तस्वीर, प्रयागराज पुलिस की तफ्तीश अब बस इन्हीं तीन चीजों के इर्द-गिर्द घूम रही है. पुलिस की इस तफ्तीश में कुछ सवाल भी है जिनके जवाब पाना अब तक पहेली ही बनी हुई है. महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से बरामद कथित सुसाइड नोट में साफ लिखा है कि उनके शिष्य आनंद गिरी ने उनके मान-सम्मान को अपमान में बदलने की साजिश रच दी है. इसमें लिखा है कि किसी महिला के साथ कंप्यूटराइज फोटो आनंद गिरि वायरल करने जा रहे हैं. इस नोट में शिष्य के द्वारा रची गई साजिश में दो अन्य लोगों को, आध्या तिवारी और संदीप तिवारी को शामिल बताया गया है और आत्महत्या के लिए इन तीनों को जिम्मेदार ठहराया गया है. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने जॉर्ज टाउन थाने में आनंद गिरि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पूछताछ जारी है.
ADVERTISEMENT
पुलिस की जांच में दूसरा पहलू महंत नरेंद्र गिरि के मोबाइल में रिकॉर्ड हुआ उनका वीडियो है. कहा जा रहा है यह वीडियो खुद महंत नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या करने से पहले रिकॉर्ड किया था. दावा है कि लगभग 50 सेकेंड के इस वीडियो में नरेंद्र गिरि ने अपनी आत्महत्या के लिए आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को जिम्मेदार बताया है. पुलिस ने नरेंद्र गिरि के मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. कथित सुसाइड नोट को भी हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से मिलान के लिए भेजा जा चुका है.
इस जांच का सबसे अहम तीसरा पहलू वह तस्वीर है, जिसके सहारे महंत नरेंद्र गिरि को ब्लैकमेल किए जाने की आशंका थी. कथित सुसाइड नोट में महंत इस आशंका की वजह से खुदकुशी जैसा घातक कदम उठाते नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT