‘जिस वेश्या को लाए थे घर उसे पहचान लूंगी’, इंस्पेक्टर पति की हत्या पर पत्नी ने दिया बड़ा क्लू

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में PAC के इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. रविवार रात अज्ञात बदमाश ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

जानकारी के मुताबिक, रविवार रात जब PAC के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर लौट रहे थे, उसी वक्त एक अज्ञात बदमाश ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इंस्पेक्टर सतीश कुमार प्रयागराज में तैनात थे.

पत्नी ने लगाए कई गंभीर आरोप

वहीं, घटना के दौरान मृतक इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह साथ में रही उनकी पत्नी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. इंस्पेक्टर सतीश सिंह की पत्नी भावना सिंह ने बताया कि जब राजाजीपुरम से निकले तो बहुत रात हो गई थी, तो बेटी मेरी गोदी में सो गई थी. मुझे फीवर था, तो मैं गाड़ी के पीछे सीट पर सो गई थी. उन्होंने (पति) रास्ते में एक-दो जगह पान मसाला लेने के लिए गाड़ी रोकी थी. शायद आधा घंटा लगा होगा. शायद वह गाड़ी से उतर कर ताला खोल रहे होंगे तभी गोली चलने की आवाज आई. मेरी नींद खुली तो सामने वह (पति) कराह रहे थे. मैंने गाड़ी में ही शोर मचाना शुरू कर दिया तो एक आदमी की परछाई भागते हुए दिखाई दी, पीछे देखा तो कोई नहीं था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पत्नी भावना सिंह ने इंस्पेक्टर पति सतीश सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा,

“बीते जनवरी में वह (पति) किसी लड़की को एक बार घर लेकर आए थे, जो कि वेश्यावृत्ति करती थी. उसको मेरी बच्ची ने लाते हुए देखा और उसने मुझे बताया, तो मैंने उसको पकड़ा तो घर वालों ने मेरा मुंह बंद कर दिया कि किसी को बताना नहीं. इस तरह की कई सारी घटनाएं हुई थीं.”

भावना ने आगे कहा, “मुझे यह अनुमान था कि यह कुछ ना कुछ गलत कर रहे हैं. मैंने उस लड़की को पकड़ा था, लेकिन उन्होंने (पति) ने उसको भगा दिया और खुद भी दीवार फांदकर उस लड़की के पीछे भागे भी थे. यह हमारे ससुर का मकान है, जिस पर वह लड़कियां रेंट पर रहती हैं. मुझे उस इस मकान में इन लोगों ने कभी जाने नहीं दिया.”

ADVERTISEMENT

भावना ने आगे कहा,

“मुझे यह अनुमान था कि यह कुछ ना कुछ गलत कर रहे हैं. मैंने उस लड़की को पकड़ा था, लेकिन उन्होंने (पति) ने उसको भगा दिया और खुद भी दीवार फांदकर उस लड़की के पीछे भागे भी थे. यह हमारे ससुर का मकान है, जहां पर वह लड़कियां (प्रॉस्टिट्यूट) रेंट पर रहती हैं. मुझे उस इस मकान में इन लोगों ने कभी जाने नहीं दिया.”

घटना को लेकर अभी तक पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस का कहना है कि दिवाली वाली रात में करीब 2 बजे जब सतीश सिंह की क्रेटा कार गली में घुसी तो गाड़ी की हेडलाइट में हत्यारा दिखाई क्यों नही दिया? अगर कोई पीछा या पहले से इंतजार कर रहा था, तो इतनी रात में एसके सिंह के घर पहुंचने की जानकारी और उनकी लोकेशन हत्यारे को किसने दी?

ADVERTISEMENT

बता दें कि हत्या में 4 गोली चली है. 2 गोली मृतक के गर्दन और कान के पास से सटाकर मारी गई है. वही एक गोली मृतक के हाथ में लगी. चौथी गोली मिस फायर हुई है. अब तक की जांच में ये भी सामने आया है कि मृतक एसके सिंह के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे. इसी बात को लेकर उनका अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा होता था.

दिवाली की छुट्टी लेकर पहुंचे थे लखनऊ

इंस्पेक्टर सतीश कुमार जून 2023 से ही प्रयागराज की चौथी बटालियन में शिविरपाल इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. मूल रूप से वह रायबरेली जिले के रहने वाले थे. इंस्पेक्टर सतीश कुमार प्रयागराज से 11 नवंबर को ही दिवाली की छुट्टी लेकर लखनऊ आए थे.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT