कासगंज में 2 पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा, वर्दी फाड़ दी, हाथ जोड़ जान की हिफाजत मांगते रहे
उत्तर के कासगंज जिले से एक सनसनीखेज मामला सामना आया है. बता दें कि यहां खाकी (पुलिस) से बेखौफ दबंगों ने पीआरबी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर अवैध उगाई करने के आरोप में मारपीट के साथ-साथ गाड़ी की तोड फोड़ कर दी.
ADVERTISEMENT

Kasganj News: उत्तर के कासगंज जिले से एक सनसनीखेज मामला सामना आया है. बता दें कि यहां खाकी (पुलिस) से बेखौफ दबंगों ने पीआरबी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर अवैध उगाई करने के आरोप में मारपीट के साथ-साथ गाड़ी की तोड फोड़ कर दी. हेड कॉन्स्टेबल समेत दो पुलिसकर्मियों को बुरी तरह से मारा पीटा गया. इस घटना का स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर शेयर किया, जो वायरल हो गया है. वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने एक नामजद सहित तीनो दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना के दो दिन बीत जाने के बावजूद भी तीनों आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.









