कानपुर: कोचिंग जा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण कर किया रेप का प्रयास? पुलिस ने उठाया ये कदम

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 5 लड़कों ने कोचिंग जा रही एक नाबालिग छात्रा को रास्ते में से खींच लिया और अपहरण कर लिया. आरोप है कि आरोपी छात्रा को घसीटकर खेत में ले गए जहां आरोपियों ने उसके साथ रेप का प्रयास किया. छात्रा की चीख-पुकार सुन आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण आ गए तो मौके से सभी आरोपी फरार हो गए.

मिली जानकारी के मुताबिक, गांव वालों ने छात्रों को उसके घर पहुंचाया. मामले की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, उनके होश उड़ गए. परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस ने एक आरोपी हो हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

ये है मामला

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये पूरा मामला कानपुर के साढ इलाके से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि बीते शनिवार पांच लड़कों ने नाबालिग लड़की का रास्ते से अपहरण कर लिया. छात्रा उस समय अपनी कोचिंग जा रही थी.

आरोप है कि उसी दौरान आरपी युवकों ने छात्रा का अपहरण कर लिया और छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान छात्रा के साथ मारपीट की गई.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस ने इस मामले में गैंगरेप का प्रयास, अपहरण, मारपीट समेत पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी सभी लड़कों छात्र हैं. 3 आरोपी तो इंटर में पढ़ते हैं.

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले पर दिनेश शुक्ल (एसीपी) घाटमपुर ने बताया, “छात्रा कोचिंग जा रही थी. तभी लड़कों ने छात्रा का अपहरण कर लिया था. उसको खेत में खींच ले गए थे. गांव वालों के आने पर यह भाग गए थे. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एक आरोपी को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है.”

कानपुर: नए साल का जश्न मनाने निकले छात्र की अर्धनग्र अवस्था में मिली लाश, मचा हड़कंप

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT