देवरिया में दद्दन यादव को दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा ने पीट पीटकर मार डाला फिर अखिलेश यादव का दिखा रौद्र रूप
Deoria News: उत्तर प्रदेश का देवरिया जिला फिर से सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, यहां दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा ने कथित रूप से दद्दन यादव नामक युवक को बेरहमी से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT

Deoria News: उत्तर प्रदेश का देवरिया जिला फिर से सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, यहां दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा ने कथित रूप से दद्दन यादव नामक युवक को बेरहमी से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. इस वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. एक तरफ मृतक के परिजन आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो वहीं अब मामले में राजनीति भी तेज हो गई है. इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए मृतक के परिजनों को 5 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग कर दी है.









