ग्रेटर नोएडा में निधि की मर्डर मिस्ट्री दिमाग हिला देगी! पति ने वीडियो जारी कर ये कहानी बताई
Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के जगनपुर गांव में बीती 24 अगस्त को दहेज के लिए निधि नाम की महिला की गोली मारकर हत्या की गई थी.
ADVERTISEMENT
Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के जगनपुर गांव में बीती 24 अगस्त को दहेज के लिए निधि नाम की महिला की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए मृतक के देवर तरूण ,ससुर रमेश व सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि पति दीपक फरार चल रहा है. अब इस मामले में पति ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी किया है, जिसमें वह अपने आप को निर्दोष बता रहा है और दहेज हत्या को नकार रहा है. वीडियो में पति ये भी कह रहा है कि, जब तक वह अपनी बेटी की परवरिश का इंतजाम नहीं कर लेता तब तक जेल नहीं जाएगा.
घर में गोली मारकर हुई थी हत्या
दरअसल, मृतिका निधि (31 वर्षीय) दिल्ली के सराय काले खा की रहने वाली थी. 4 साल पहले उसकी शादी दीपक से हुई थी दीपक मूल रूप से मेरठ के धनपुरा का रहने वाला है. लेकिन दीपक परिवार के साथ पिछले एक दशक से दनकौर थाना क्षेत्र के जगनपुर गांव में रह रहा है. शुक्रवार की देर रात दीपक ने जगनपुर-अफजलपुर जाने वाले रास्ते पर अपनी पत्नी निधि की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को घर में ले जाकर फांसी के फंदे पर टांग दिया ताकि आत्महत्या लगे. 24 अगस्त को जगनपुर गांव में घर के कमरे में निधि का शव बेड पर पड़ा मिला था, जिसकी गर्दन में गोली लगी हुई थी. सूचना मिलने पर दिल्ली के सराय काले खां निवासी मृतका के परिजनों ने देवर तरुण को घर से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था.
पति, देवर और सास गिरफ्तार
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति, देवर व सास समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. साथ ही देवर तरुण, ससुर रमेश व सास को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था. उनकी गिरफ्तार करने के बाद ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था कि, 'दनकौर थाना क्षेत्र के जगनपुर गांव में महिला की दहेज मामले में हुई हत्या में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतका के सास, ससुर और देवर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल अवैध असलाह को भी बरामद कर लिया है जो अभियुक्त अभी फरार हैं उनकी भी जल्दी गिरफ्तार की जाएगी.'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अब पति का वीडियो आया सामने
अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मृतक निधि के फरार पति दीपक ने कहा है कि, 'मेरे परिवार पर दहेज हत्या का आरोप गलत है जबकि पत्नी निधि की मौत भाई द्वारा अचानक गोली मारे जाने से हुई है. उसने कहा है कि वह अपनी सवा माह की बेटी की परवरिश का इंतजाम करने के बाद ही जेल जाएगा. साथ ही इस मामले में भाई को हादसे का आरोपी बताते हुए पूरे परिवार को निर्दोष बताया है और पुलिस से घटना की निष्पक्ष जांच करने की अपील की है. वहीं पुलिस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी की तलाश में जुटी है.'
इस बार वीडियो पर ज्यादा जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के डीपीएस आदमियों खान ने बताया कि, 'पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पहले ही इस मामले में तीन गिरफ्तारियां हो चुकी है. फरार पति की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीम में लगी हुई है. अब जो वीडियो वायरल हुआ है, यह किस सोर्स से हुआ है उसका पता लगाया जा रहा है. जल्द ही पति को भी गिरफ्तार किया जाएगा.'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT