हरदोई: सरकारी स्कूल के सबमर्सिबल में उतरा करंट, 6 साल की छात्रा की मौत, प्रिंसिपल निलंबित

प्रशांत पाठक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग की प्राइमरी पाठशाला इंग्लिश मीडियम में सबमर्सिबल पंप पर पानी पीने गई कक्षा एक की छात्रा की करंट लगने से मौत हो गयी. बच्ची को करंट लगने की सूचना के बाद परिजन स्कूल पहुंचे और उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पहुंचे हैं. स्कूल के प्रधानाध्यापक की लापरवाही पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

कासिमपुर थाना क्षेत्र के मांडर गांव के निवासी विकास गुप्ता की छह वर्षीय पुत्री गौरी गुप्ता मांडर में स्थित प्राइमरी पाठशाला इंग्लिश मीडियम में कक्षा एक में पढ़ती थी. प्रतिदिन की तरह सुबह घर पढ़ने स्कूल गई थी. स्कूल में दोपहर को मिड डे मील खाने के बाद जब वो सबमरसेबल पर पानी पीने गई तो वहां तार कटा होने की वजह से करंट की चपेट में आकर छात्रा गौरी गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गई.

परिजन नाजुक अवस्था में गौरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंहदर लेकर आये जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने में जुट गई है. स्कूल में करंट लगने से छात्रा की मौत के बाद उसके परिजनों से मिलने प्रशासनिक अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी भी पहुंचे हैं. प्राथमिक तौर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक उदयभान सिंह की लापरवाही पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बेहंदर ब्लाक के ग्राम पंचायत मांडर में प्राथमिक विद्यालय में 2020 में ग्राम पंचायत द्वारा इंडिया मार्का हैंड पंप सबमर्सिबल स्थापित किया गया था. आज खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार उस में पता चला कि बच्चे मध्याह्न भोजन ग्रहण करने के पश्चात हैंडवॉस कर रहे थे. कुछ बच्चे वहां पर भी हैंडवॉश कर रहे थे. उसी समय अचानक कक्षा एक की बच्ची को करंट लगने से उसकी डेथ हो गई. उसमें प्रथमदृष्टया खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर लापरवाही बरतने के आधार प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है. जांच उपरान्त कार्रवाई की जायेगी.

वीरेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए हरदोई

हरदोई: महिला ने दिया अद्भुत बच्चे को जन्म, चार हाथ और 4 पैर वाले नवजात को देखने जुटे लोग

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT