ग्रेटर नोएडा में स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने शुक्रवार को एक कार में सड़क पर खतरनाक स्टंट करने के आरोप में छह लोगों को हिरासत में ले लिया.…
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने शुक्रवार को एक कार में सड़क पर खतरनाक स्टंट करने के आरोप में छह लोगों को हिरासत में ले लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने स्टंट के लिए इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है, जिसके कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘इस घटना का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर सामने आया. इसका संज्ञान लेते हुए स्थानीय नॉलेज पार्क पुलिस थाने की एक टीम ने जांच शुरू की और इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान की.’
प्रवक्ता ने कहा, ‘कार के मालिक समेत सभी छह लोगों को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया और नोएडा में पंजीकृत कार को भी जब्त कर लिया गया है.’
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कुशाग्र, प्रशांत, हिमांशु, सुमित, कुणाल और तनिष्क के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
नोएडा पुलिस ने 100 दिन में इतने बदमाशों को पकड़ा, 22 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT