गोरखपुर: युवक ने नाबालिग से रेप कर बनाया वीडियो, तस्वीरें प्रिंट करा गांव में फिकवाई

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Gorakhpur News: रेप की नाबालिग पीड़िता और उसके परिजन 5 दिनों से केस दर्ज करवाने के लिए देवरिया और गोरखपुर जिले का चक्कर लगा रहे हैं. आरोप है कि थानाध्यक्षों की लापरवाही के कारण एक तरफ तो पीड़िता और उसके परिजन न्याय के लिए भटक रहे हैं, तो दूसरी ओर आरोपी खुलेआम घूम रहा है. खबर के अनुसार, आरोपी पीड़िता के घरवालों को धमकी दे रहा है और उसकी नग्न तस्वीरों को प्रिंट करवाकर पीड़िता के गांव में ही पर्चे की तरह उड़ा रहा है.

क्या है मामला?

पीड़िता के पिता ने बताया, “मैं देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला हूं. मेरी 17 वर्षीय बेटी नवंबर 2020 में अपने रिश्तेदारी में कुशीनगर जिले के ग्राम लेहनी द्वितीय पोस्ट चिलुआ, थाना अहिरौली बाजार गई हुई थी. उसी गांव के मंजेश गुप्ता को किसी तरह से मेरी बेटी का फोन नंबर मिल गया. आरोपी पीड़िता को बार-बार फोन कर परेशान करने लगा.”

पीड़िता के पिता के अनुसार, सितंबर 2021 में आरोपी ने धोखे से पीड़िता को तरकुलहा मंदिर बुलाया. यहां पर अनमोल नामक होटल में आरोपी ने पीड़िता का बलात्कार किया और कुछ नग्न तस्वीरें खींच लीं. पीड़िता ने आरोपी से तस्वीरें डिलीट करने को कहा लेकिन वह नहीं माना. पीड़िता रोने और गिड़गिड़ाने लगी, तो आरोपी उसे होटल का बाहर ही छोड़कर फरार हो गया. पीड़िता ने लोकलाज के डर से घटना के बारे में किसी को भी नहीं बताया.

ऐसा कहा जा रहा है कि आरोपी मंजेश इसी का फायदा उठाकर पीड़िता को बार-बार तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था. पीड़िता को बुलाकर वह वहशीयाना हरकतें करता था, वह पीड़िता के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म भी करता था.

वहीं, 16 जुलाई 2022 को आरोपी ने पीड़िता को अंतिम बार अनमोल होटल आने को कहा और आश्वासन दिया कि यदि वह आ जाएगी तो वह तस्वीरें डिलीट कर देगा. पीड़िता होटल पहुंची तो आरोपी ने अंदर चलने को कहा, लेकिन उसके साथ दो अन्य अज्ञात युवकों को देखकर पीड़िता ने होटल के अंदर जाने से इंकार कर दिया. तब आरोपी मंजेश किशोरी की नग्न तस्वीर वायरल करने की धमकी देते हुए चला गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पीड़िता के पिता ने बताया कि 19 जुलाई को सुबह 4 बजे आरोपी ने किशोरी के गांव में उसकी नग्न तस्वीरों को जगह-जगह पर फेंक दिया और इंटरनेट पर भी वायरल कर दिया.

पीड़िता के पिता ने बताया कि पुलिस अपनी कार्यशैली में परिवर्तन करने को तैयार नहीं है. पीड़िता के परिजन पहले अपनी शिकायत लेकर देवरिया जिले के गौरी बाजार थानाध्यक्ष के पास गए. थानाध्यक्ष ने यह कहते हुए वापस लौटा दिया कि घटना चौरीचौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है, इसलिए केस वहीं पर दर्ज होगा. जब परिजनों ने चौरीचौरा थानाध्यक्ष से मुलाकात की तो उन्होंने कहा कि चूंकि पीड़िता नाबालिग है और उसका चरित्र हनन गांव में ही हुआ है इसलिए देवरिया जिले में ही केस दर्ज होगा.

पीड़िता के पिता थक हार कर पीड़िता के साथ 8 अगस्त को शिकायत लेकर गोरखपुर एसएसपी कार्यालय गई हुई थी.

ADVERTISEMENT

इस मामले में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पीड़िता से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. उनकी मुलाकात एसपी क्राइम से हुई लेकिन जैसे ही उन्हें सूचना मिली उन्होंने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया और यह भी कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

गोरखपुर: पुजारी ने मंदिर में गांजा बेचने से बदमाशों को रोका तो तेजाब से किया ये हाल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT