गोंडा में पुलिस मुठभेड़ के बाद एक और गो तस्कर गिरफ्तार

भाषा

ADVERTISEMENT

uptak
uptak
social share
google news

गोंडा जिले में सोमवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी अंतरराज्यीय गो तस्कर गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया.

पिछले कुछ दिनों से नवाबगंज थाने की पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) आरोपी की तलाश कर रहा था.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने आज पत्रकारों को बताया कि 13/14 मार्च 2022 की रात में नवाबगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गोवंश से लदा एक ट्रक बरामद हुआ था, जिसमें 24 गोवंशीय पशु थे. इनमें चार पशुओं की मृत्यु हो गयी थी. इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर गो तस्करी में लिप्त गिरोह के सरगना सलीम समेत दिलीप यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था. एसपी ने बताया कि सोमवार तड़के गिरोह के एक सदस्य सब्बू के नवाबगंज थाना क्षेत्र के परशुराम पुर मार्ग के निकट कोयला डिपो पर मौजूद होने की सूचना मिली.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे सब्बू जख्मी हो गया. पुलिस ने घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया.

तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा तथा दो कारतूस बरामद किए गए हैं. अभियुक्त को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.

एसपी ने बताया कि नौ-दस अप्रैल की रात में पुलिस मुठभेड़ में सब्बू अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला था. इस मुठभेड़ में शनिवार रात गिरोह के सरगना सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया था.

ADVERTISEMENT

गोंडा: किशोरी की मौत के मामले में शिथिल कार्रवाई के आरोप में चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT