UP: ‘डेटिंग साइट पर हुआ प्यार, बाद में युवक ने युवती से ठगे ₹12 लाख’, पुलिस कर रही जांच

तनसीम हैदर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मौजूदा दौर में साइबर ठग, ठगी के नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब गाजियाबाद से ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि एक डेटिंग साइट पर एक अनजान युवक ने गाजियाबाद निवासी एक युवती से दोस्ती की और प्यार का वादा कर एक बड़ी रकम को ठग लिया. हैरानी की बात है की युवती कभी भी युवक से नहीं मिली थी.

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, शातिर ठग ने पहले सोशल डेटिंग साइट पर युवती से दोस्ती की और मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए. फोनकॉल और इंस्टाग्राम पर दोनों के बीच करीब 3 महीने तक बातचीत हुई. प्यार का वादा कर युवक ने युवती का ‘भरोसा’ जीता और ऑफिस और अन्य जरूरत का बहाना बना युवती से कथित तौर पर करीब 12 लाख रुपए की रकम ठग ली. बता दें कि रुपये देने के बाद जब युवती ने आरोपी से मिलने के आने को कहा तो उसने बातचीत बंद कर दी.

वहीं, अब पीड़ित युवती ने गाजियाबाद पुलिस से इस पूरे मामले में शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है. गाजियाबाद साइबर सेल ठगी के इस मामले की जांच में जुटी है. साइबर सेल के सीओ अभय कुमार मिश्रा ने बताया है युवती की तरफ दी गई जानकारी और शिकायत के आधार पर अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

साफ है कि जैसे-जैसे लोगों के हाथ में स्मार्टफोन आया है, वैसे-वैसे रियल लाइफ की जगह वर्चुअल दुनिया का दायरा लोगों की जिंदगी में बढ़ा है. ऐसे में शातिर ठग साइबर क्राइम के जरिए नए-नए तरीकों से लोगों को चूना लगा रहे हैं. ऐसे वक्त में जरूरी की लोग साइबर ठगों से सावधान रहें.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नोएडा: ‘पुरुष सेक्स वर्कर बनाने का झांसा देकर युवक से 1 लाख 54 हजार रुपये की साइबर ठगी’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT