गौतमबुद्ध नगर: फंदे से लटका मिला महिला का शव, दहेज हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 52 में रहने वाली एक महिला की उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने कथित रूप से दहेज के…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 52 में रहने वाली एक महिला की उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने कथित रूप से दहेज के लिए हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने सोमवार को बताया कि सेक्टर 52 में रहने वाली सुजाता का शव रविवार को उसके घर पर संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका हुआ मिला था.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था और उसके पति नितिन ने दावा किया था कि सुजाता ने आत्महत्या की है.
थाना प्रभारी ने बताया कि इस बाबत मृतका के परिजनों ने आज शिकायत देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी सुजाता की उसके पति नितिन गौतम और दो अन्य ने दहेज के लिए हत्या कर दी है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में नामजद दो आरोपी फरार हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नोएडा UP का मुकुट, उद्योगपतियों की पहली पसंद यूपी: औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता
ADVERTISEMENT