फिरोजाबाद: पुरानी रंजिश के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है.

एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के माधवगंज क्षेत्र में रविवार रात 10.30 बजे घरेलू काम के सिलसिले में बाहर निकले एक युवक की रंजिश के चलते लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण के मुताबिक, नसीरपुर थाना क्षेत्र के छटनपुर निवासी विकास (25) की शिकोहाबाद में किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी.

नारायण के अनुसार, विकास रविवार रात सब्जी लेने व अन्य घरेलू काम के सिलसिले में शिकोहाबाद आया हुआ था। उन्होंने बताया कि जब वह शिकोहाबाद से नसीरपुर लौट रहा था, रास्ते में माधवगंज के पास विरोधी पक्ष के लोगों ने उसे घेरकर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नारायण के मुताबिक, विकास की सिर पर लाठी लगने से मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है.

फिरोजाबाद: शरारती तत्वों ने CM योगी की तस्वीर पर पोती कालिख, हरकत में आई पुलिस, FIR दर्ज

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT