6 दिन तक डिजिटल अरेस्ट और….लखनऊ PGI की महिला डॉक्टर को गजब तरीके से लगाया गया 2,81,00000 का चूना
UP News: लखनऊ पीजीआई में तैनात एक महिला डॉक्टर को 6 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा गया. इस दौरान महिला डॉक्टर के साथ 2 करोड़ 81 लाख रुपये की ठगी की गई.
ADVERTISEMENT

Lucknow
UP News: हैलों, मैं सीबीआई अधिकारी राहुल गुप्ता…आप नरेश योगल मनी मनी लॉन्ड्रिंग में फंस चुकी हैं. आपके बैंक अकाउंट का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में किया गया है. आपका पैसा वूमेन और चाइल्ड ट्रैफिकिंग के लिए भी इस्तेमाल हुआ है. कोर्ट और जांच एजेंसी के पास आपके खिलाफ कई सबूत हैं. सिर्फ यही नहीं, हमारे पास आपकी कॉल रिकोर्डिंग भी है. आप का नाम इस केस में हैं.









