DM ने मंगेश यादव केस की जांच में तेजतर्रार SDM विदुषी को उतारा, कौन हैं IAS कृतिका ज्योत्सना?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

IAS  Krittika Jyotsna
IAS Krittika Jyotsna
social share
google news

Who is IAS  Krittika Jyotsna: 5 सितंबर को हुए एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश में घमासान मचा हुआ है. इस  बड़ा अपडेट यह है कि एनकाउंटर मामले की अब मजिस्ट्रेट जांच होगी. इसके लिए लंभुआ एसडीएम विदुषी सिंह को जिम्मेदारी मिली है. आपको बता दें कि सुल्तानपुर जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने एसडीएम को जांच की जिम्मदारी दी है. खबर में जानिए कौन हैं IAS कृतिका ज्योत्सना जो अब मंगेश यादव एनकाउंटर की जांच करेंगी.

कौन हैं IAS कृतिका ज्योत्सना?

 

आपको बता दें कि IAS कृतिका ज्योत्सना 2014 बैच की IAS अधिकारी हैं.  चौथे प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया 30वीं रैंक के साथ UPSC क्लीयर किया था. साल 1986 में जन्मी कृतिका मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं.  बता दें कि 2014 बैच के यूपी कैडर के आईएएस राहुल पांडेय से कृतिका ज्योत्सना ने शादी की है. इसके बाद उन्होंने कैडर बदलकर यूपी कर लिया था. IAS कृतिका ज्योत्सना का यूपी से पुराना नाता है. उनके पिता एसबीएल मिश्रा भारतीय वन सेवा विभाग के अधिकारी रहे हैं. मालूम हो कि कृतिका के बड़े भाई कार्तिकेय मिश्रा साल 2009 बैच के आईएएस हैं.

 

 

कौन हैं SDM विदुषी सिंह?

 यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, विदुषी सिंह 2022 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं. 1984 में जन्मी विदुषी सिंह मूल रूप से बांदा की रहने वाली हैं. फिलहाल, उन्हें मंगेश यादव एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच की बड़ी जिम्मेदारी मिली है, क्योंकि इस वक्त यह मामला काफी विवादों के घेरों में है.  उन्हें यह जांच 15 दिन में जांच पूरी करने के आदेश मिले हैं. मालूम हो कि बीते 5 सितंबर को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने एनकाउंटर किया था.     

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT