DM ने मंगेश यादव केस की जांच में तेजतर्रार SDM विदुषी को उतारा, कौन हैं IAS कृतिका ज्योत्सना?
Who is IAS Krittika Jyotsna: 5 सितंबर को हुए एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश में घमासान मचा हुआ है. इस बड़ा अपडेट यह है कि एनकाउंटर मामले की अब मजिस्ट्रेट जांच होगी.
ADVERTISEMENT

IAS Krittika Jyotsna
Who is IAS Krittika Jyotsna: 5 सितंबर को हुए एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश में घमासान मचा हुआ है. इस बड़ा अपडेट यह है कि एनकाउंटर मामले की अब मजिस्ट्रेट जांच होगी. इसके लिए लंभुआ एसडीएम विदुषी सिंह को जिम्मेदारी मिली है. आपको बता दें कि सुल्तानपुर जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने एसडीएम को जांच की जिम्मदारी दी है. खबर में जानिए कौन हैं IAS कृतिका ज्योत्सना जो अब मंगेश यादव एनकाउंटर की जांच करेंगी.









