नोएडा में हुई कंझावला जैसी घटना! ‘कार सवार ने डिलीवरी बॉय को 1 KM तक घसीटा’, हुई मौत
Noida News: दिल्ली के कंझावला घटना की तरह नोएडा में भी गाड़ी से टक्कर मार घसीटने का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि…
ADVERTISEMENT

Noida News: दिल्ली के कंझावला घटना की तरह नोएडा में भी गाड़ी से टक्कर मार घसीटने का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यह मामला नोएडा स्थित थाना फेस वन क्षेत्र का है, जहां डिलीवरी बॉय को एक कार चालक ने टक्कर मार दी और कथित तौर पर घसीट कर एक किलोमीटर दूर ले गया. पुलिस मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि घसीटने की पुष्टि नहीं हुई है.









