देवरिया हत्याकांड में गोली चलाने के आरोपी नवनाथ मिश्रा ने बताई ऐसी बात की पलट गई पूरी कहानी
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक ही परिवार के 5 समेत कुल 6 लोगों की हत्या मामले में एक ट्विस्ट सामने आया है.
ADVERTISEMENT

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक ही परिवार के 5 समेत कुल 6 लोगों की हत्या मामले में एक ट्विस्ट सामने आया है. बता दें कि यहां जमीनी विवाद के चलते पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद्र यादव की हत्या के बाद उनके पक्ष के लोगों ने सत्यप्रकाश दुबे के घर हमला बोल दिया था. इसके बाद हुए संघर्ष में सत्यप्रकाश, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की नृशंस हत्या कर दी गई थी. देवरिया में हुए नरसंहार में कहा गया कि सत्यप्रकाश दुबे के पक्ष की ओर से प्रेमचंद यादव को किसी ने फोन कर बुलाया था. मगर पुलिस की जांच और गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पूछताछ से पता चला है कि 2 अक्टूबर की सुबह प्रेमचंद यादव को कोई फोन नहीं किया गया था. हालांकि पुलिस की जांच जारी है, लेकिन प्रेम चंद्र यादव को कॉल कर बुलाने के तथ्य पर अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.









