घोड़ी चढ़ रहा था दूल्हा तभी मौसेरे भाई ने मार दी गोली, शादी में ना बुलाएं जाने से था नाराज
Rampur: उत्तर प्रदेश के रामपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बारात के लिए तैयार खड़े दूल्हे को उसके मौसेरे भाई ने ही गोली मार दी. जानिए पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Rampur
UP News: शादी में रिश्तेदार नहीं बुलाने से वह नाराज हो जाते हैं. आपस में मन मुटाव भी हो जाते हैं. मगर रामपुर में जो हुआ है, उसने सभी को हैरान कर दिया है. यहां एक शख्स दूल्हा बनकर घोड़ी पर चढ़ने वाला था. शख्स ने अपनी मौसी के लड़के को शादी में नहीं बुलाया था. तभी वहां दूल्हे की मौसी का लड़का आ पहुंचा और उसने दूल्हे के ही गोली मार दी.









