मैनपुरी में BJP सभासद मुस्कान किन्नर पर हुआ हमला! उन्होंने हिम्मत दिखा यूं बचाई अपनी जान
Mainpuri News: उत्तर प्रदेश सरकार सूबे में कानून-व्यवस्था को लेकर कितने भी बड़े-बड़े दावे कर ले, मगर मैनपुरी जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं.…
ADVERTISEMENT
Mainpuri News: उत्तर प्रदेश सरकार सूबे में कानून-व्यवस्था को लेकर कितने भी बड़े-बड़े दावे कर ले, मगर मैनपुरी जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यहां बदमाशों के आतंक की नई खबर सामने आई है. आपको बता दें कि हाल ही में भाजपा से सभासद निर्वाचित हुईं मुस्कान किन्नर पर फायरिंग की कोशिश की. गनीमत यह रही कि इस दौरान मुस्कान बाल-बाल बच गईं. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के गोपीनाथ बस अड्डे के पास किन्नर मुस्कान श्रीराम क्लिनिक पर दवा लेने गई थीं. जब वह लौटने लगीं तो बाइक सवार दो बदमाशों ने मुस्कान किन्नर पर तमंचा तान कर फायर कर दी, लेकिन तमंचे से फायर ही नहीं हुआ. इतने में मुस्कान किन्नर ने हिम्मत दिखाते हुए उन बदमाशों के ऊपर स्टूल दे मारा. लोगों की भीड़ जमा हो गई. अपने को घिरता देख बदमाश फायरिंग करते हुए बाइक छोड़ फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एक हमलावर को पकड़ लिया गया है. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है कि आखिर मुस्कान किन्नर पर इस जानलेवा हमले का क्या कारण है?
मुस्कान किन्नर ने की सुरक्षा की मांग
आपको बता दें मुस्कान किन्नर ने हाल ही में सम्पन्न हुए निकाय चुनावों में भाजपा की टिकट पर सभासद पड़ का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. मुस्कान किन्नर ने प्रशासन से अपने लिए सुरक्षा की मांग की है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताई ये थ्योरी
घटना के बारे में मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि ‘मुस्कान किन्नर पर फरुखाबाद निवासी गौतम और एक अन्य ने फायर किया था, जिसमें उनको चोट नहीं लगी है. इनके द्वारा एफआईआर लिखाई गई है. इसमें जो मुख्य आरोपी गौतम है उसको जेल भेज जा रहा है. उसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद हुआ है.’
उन्होंने बताया कि ‘इस घटना के पीछे का कारण मुस्कान किन्नर का ड्राइवर गौतम बताया जा रहा है. वो मुस्कान का बहनोई है. ड्राइवर की बहन और बहनोई का विवाद चल रहा. है इसी को लेकेर कोई बातचीत हुई थी और भी गहराई से इसकी जानकारी की जा रही है.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT