मेरठ में बीजेपी नेता की गोली लगकर हुई थी मौत, पत्नी जब अरेस्ट हुई तो असली कहानी पता चल गई

उस्मान चौधरी

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार/शनिवार की दरमियानी रात हुई भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी निशांक गर्ग की…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार/शनिवार की दरमियानी रात हुई भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी निशांक गर्ग की मौत मामले में एक बाड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, निशांक की मौत को लेकर पुलिस ने उनकी पत्नी सोनिया को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने सोनिया के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का भी मामला दर्ज किया है.

मृतक की पत्नी ने सुनाई ये कहानी

दरअसल, बीते शनिवार सुबह मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी निशांक गर्ग का संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगा शव उनके घर में मिला था. इसके बाद उनकी पत्नी सोनिया ने बताया कि रात को निशांक से उनका झगड़ा हुआ और वह लगभग 3 बजे अपने मायके चली गई और सुबह जब वह 6:30 बजे के आसपास घर पहुंची तो निशांक का मृत अवस्था में गोली लगा शव कमरे में मिला.

इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं, इस मामले में मृतक निशांक गर्ग के परिजनों द्वारा उसकी पत्नी के खिलाफ तहरीर दी गई, जिसके बाद निशांक की पत्नी सोनिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ की. फिर सोनिया के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया.

तो क्या इस वजह से हुई निशांक की मौत

बताया जा रहा है कि उस रात पति पत्नी में लड़ाई हुई और निशांक ने अपनी पिस्टल निकाल ली और छीना झपटी में वह गोली चल गई जो निशांक को लग गई.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने बताई ये बात

वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि शनिवार को थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत निशांक गर्ग नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिनकी छाती पर गन शॉट के निशान थे. मृतक की भाई की तहरीर के आधार पर मृतक निशांक की पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया और उस को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. अन्य साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है. तत्कालिक विवाद प्रथम दृष्टा निकल के सामने आया है जिसके बाद यह घटना हुई.

    follow whatsapp