लेटेस्ट न्यूज़

बिजनौर में ट्रिपल मर्डर : चाकू और पेंचकस से गोदकर पति मंसूर-पत्नी जूबेदा और बेटे याकूब की हत्या

यूपी तक

Bijnor Triple Murder Case : बिजनौर शहर के मोहल्ला मिर्दगान स्थित खलीफा कॉलोनी में एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई है.

ADVERTISEMENT

Bijnor Triple murder
Bijnor Triple murder
social share

Bijnor Triple Murder Case : बिजनौर शहर के मोहल्ला मिर्दगान स्थित खलीफा कॉलोनी में एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई है. शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खलीफा में शनिवार की रात पति-पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई. चाकू और पेंचकस से उनके शरीर पर ताबड़तोड़ हमले किए गए. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. रविवार की सुबह देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला. एक रिश्तेदार ने घर पहुंचकर जानकारी करनी चाही तो कमरों में खून से सनी लाशें देख उनकी चीख निकल गई.

यह भी पढ़ें...