बिजनौर: पेड़ से लटकी मिली प्रेमिका की लाश, पास में ही मिला प्रेमी का शव, पुलिस कर रही जांच
उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor Crime News) जिले में दशहरा के दिन से घर से गायब हुई युवती की अपने प्रेमी के साथ लाश मिलने…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor Crime News) जिले में दशहरा के दिन से घर से गायब हुई युवती की अपने प्रेमी के साथ लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. युवती की लाश पेड़ से लटकी मिली, जबकि युवक का शव उसी पेड़ के नीचे मिला.
दोनों की लाश के पास जहरीले पदार्थ की शीशी गिलास और पानी की बोतल भी बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों की लाश को कब्जे में लेकर फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार थाना शिवाला कला के गांव भैंसा निवासी सतपाल सिंह की 18 वर्षीय बेटी दशहरा के दिन अचानक घर से गायब हो गई थी. परिवार द्वारा काफी तलाश किया गया. बेटी के न मिलने पर 7 अक्टूबर को थाना शिवाला कला उसके गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जांच में सामने आया था कि युवती अपने प्रेमी के साथ गई थी, तभी से दोनों की तलाश की जा रही थी.
एसपी ग्रामीण ने रामअर्ज ने बताया,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
रविवार रात 11:15 बजे चौकीदार के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि फीना के जंगल में एक शव पेड़ से लटका हुआ और दूसरा नीचे पड़ा हुआ है, जिसके गले में चुन्नी फंसी हुई है. इस सूचना पर थाना प्रभारी शिवाला कला मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. घटनास्थल पर ही मौके से एक मोटरसाइकिल, एक बैग, काले रंग का दो मोबाइल, डिस्पोजल गिलास और पानी की बोतल एक शीशी कीटनाशक की बरामद हुई.
रामअर्ज
बिजनौर: बहन पर गंदी नजर रखता था दोस्त, नाबालिग ने कर दी उसकी हत्या? पुलिस ने ये सब बताया
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे बताया कि जब बैग चेक किया गया तो उसमें मिले पते के आधार पर लड़की की पहचान गांव भैंसा थाना शिवाला कला की एक निवासी के रूप में हुई है. वहीं दूसरे शव की पहचान कितांशु चौहान निवासी फीना के रूप में हुई है.
एसपी ग्रामीण रमअर्ज ने बताया कि पूछताछ और जानकारी करने पर सामने आया कि युवती 5 तारीख को अपने घर से चली गई थी, जिसके संबंध में 7 अक्टूबर को उसके पिता द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसकी पुलिस जांच कर रही थी.
उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग का मामला था. आज (रविवार) सवेरे उनकी लाश मिली है, जो प्रथम द्रष्टया परिस्थितियों को देखकर लगता है कि आत्महत्या का प्रकरण हो सकता है, फिर भी उसका डबल डॉक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी कराते हुए पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. सभी बिंदुओं पर पुलिस गहराई से जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
देखिए, बिजनौर में कैसे एक महिला को मौत के मुंह से वापस खींच लाए यूपी पुलिस के जवान
ADVERTISEMENT