बरेली में मौलाना ने शादी के कुछ ही समय बाद पत्नी को बताया किन्नर और करने लगा ये डिमांड
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक मौलाना ने अपनी पत्नी को किन्नर कहते हुए अपने घर से निकाल दिया.
ADVERTISEMENT

सांकेतिक तस्वीर
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक मौलाना ने अपनी पत्नी को किन्नर कहते हुए अपने घर से निकाल दिया. इस बात को लेकर पत्नी काफी गिड़गिड़ाती रही और खुद को सही साबित करने की कोशिश करती रही पर पति के कान पर जू भी न रेंगी. यहांं तक कि मौलाना के परिजनों ने भी समझाने की कोशिश की पर वह अपनी जिद पर अड़ा रहा. इसके बाद पीड़िता ने इज्जत नगर थाने में शिकायती पत्र देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. दूसरी तरफ क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.









