बरेली: घर से खेलते हुए अचानक गायब हुआ पांचवीं का छात्र, सुबह पेड़ से लटका मिला शव
Bareilly News Hindi: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बारादरी थाना क्षेत्र के डोहरा में नकटिया नदी के किनारे कक्षा पांच के एक छात्र का…
ADVERTISEMENT
Bareilly News Hindi: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बारादरी थाना क्षेत्र के डोहरा में नकटिया नदी के किनारे कक्षा पांच के एक छात्र का शव शुक्रवार सुबह पेड़ से लटकता मिल. पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मृतक छात्र एक दिन पहले लापता हो गया था और घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यूपी क्राइम समाचार: पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाला दस वर्षीय दिव्यांशु अपनी दादी तारावती और दादा राजेश के साथ रहता था. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को छात्र के दादा राजेश अपने गांव गए हुए थे और घर में दादी तारावती और पोता दिव्यांशु अकेले थे. भाटी के अनुसार शाम को घर के बाहर खेलते समय दिव्यांशु अचानक गायब हो गया और काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह नकटिया नदी के पास शौच के लिए गए लोगों ने दिव्यांशु का शव पेड़ से लटकता हुआ देखा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UP News: भाटी के मुताबिक, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि परिजनों ने दिव्यांशु के अपहरण और हत्या की आशंका जताई है. भाटी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
लखनऊ: कुत्ते के मालिक को टोकना डॉक्टर को पड़ा महंगा, दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीटा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT