बहराइच: ‘चोरवा कहकर चिढ़ाता था आटा चक्की कारखाना मालिक, गुस्साए युवक ने कर दी हत्या’
Bahraich Crime News: बहराइच में चक्की कारखाने के बांट चोरी मामले के संदिग्ध को ‘चोरवा’ कहकर प्रताड़ित करना आटा चक्की कारखाना मालिक की हत्या का…
ADVERTISEMENT

Bahraich Crime News: बहराइच में चक्की कारखाने के बांट चोरी मामले के संदिग्ध को ‘चोरवा’ कहकर प्रताड़ित करना आटा चक्की कारखाना मालिक की हत्या का कारण बन गया. पुलिस ने दावा करते हुए बताया कि ‘चोरवा’ कहे जाने से आहत युवक ने बीती 31 अगस्त को 60 वर्षीय आटा चक्की कारखाना मालिक की उसी के चक्की कारखाने में दिनदहाड़े गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया. बता दें कि इस हत्याकांड मामले में मृतक के परिजनों ने अपनी बेटी के साथ बीते वर्ष हुए कथित बलात्कार मामले में जेल में बंद आरोपी के पिता और उसके बेटे को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया था.









