बहराइच: ‘चोरवा कहकर चिढ़ाता था आटा चक्की कारखाना मालिक, गुस्साए युवक ने कर दी हत्या’
Bahraich Crime News: बहराइच में चक्की कारखाने के बांट चोरी मामले के संदिग्ध को ‘चोरवा’ कहकर प्रताड़ित करना आटा चक्की कारखाना मालिक की हत्या का…
ADVERTISEMENT
Bahraich Crime News: बहराइच में चक्की कारखाने के बांट चोरी मामले के संदिग्ध को ‘चोरवा’ कहकर प्रताड़ित करना आटा चक्की कारखाना मालिक की हत्या का कारण बन गया. पुलिस ने दावा करते हुए बताया कि ‘चोरवा’ कहे जाने से आहत युवक ने बीती 31 अगस्त को 60 वर्षीय आटा चक्की कारखाना मालिक की उसी के चक्की कारखाने में दिनदहाड़े गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया. बता दें कि इस हत्याकांड मामले में मृतक के परिजनों ने अपनी बेटी के साथ बीते वर्ष हुए कथित बलात्कार मामले में जेल में बंद आरोपी के पिता और उसके बेटे को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया था.
मृतक की पत्नी के मुताबिक, उसकी बेटी के साथ हुए कथित दुष्कर्म मामले में आरोपी के परिजन उसे सुलह करने के लिए धमका रहे थे, जिनकी बात न मानने के कारण उनके पति की हत्या हो गई. बेहद चुनौती पूर्ण बने इस मामले का बहराइच पुलिस ने खुलासा करने का दावा कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि बीती 31 अगस्त को जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के शेखदहीर गांव के मजरा अरवन गंज निवासी 60 वर्षीय गोपाल की उसी के आटा चक्की कारखाने में दिनदहाड़े गला काटकर हत्या कर दी गई थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. वहीं जिले के एसपी केशव कुमार चौधरी ने घटनास्थल का दौरा कर इस घटना के अनावरण के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया था.
इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी तारा देवी ने कोतवाली देहात पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही दो व्यक्तियों पिता-पुत्र मुबारक और उस्मान के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. उनका आरोप था की उनके पड़ोसी मुबारक के बड़े बेटे सलमान ने बीते वर्ष उनकी छोटी बेटी के साथ दुष्कर्म किया था जिसके कारण सलमान पिछले एक वर्ष से जेल में बंद है. इसको लेकर सलमान के घर वाले उन पर सुलह का दबाव बना रहे हैं. जिनकी बात न मानने के कारण इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मृतक के परिजनों की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद अब पुलिस के लिए मामले का खुलासा और भी कठिन हो गया था. मगर उन्हें जब मृतक के परिजनों ने यह भी बताया की उनके आटा चक्की कारखाने से पिछले दिनों बांट चोरी हो गए थे. इसको लेकर उन्होंने अपने गांव के बगल के रहने वाले सफी पुत्र जमील के विरुद्ध तहरीर दी थी और घटना वाले दिन मृतक गोपाल और सफी के बीच कहासुनी भी हुई थी तो पुलिस ने सफी की भी गतिविधियों को खंगालना शुरू किया और आखिरकार इस घटना में सफी ही कथित हत्यारा निकला.
एसपी (सिटी) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया की बांट चोरी मामले में संदिग्ध होने के कारण मृतक गोपाल के परिजन उसे चोरवा कहकर प्रताड़ित करते थे. इसी बात से आज़िज आकर सफी ने गोपाल की हत्या कर दी.
बहराइच: महिला को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, पूरा पैर खा गया, लोग देखते तब तक देर हो गई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT