बहराइच: ‘खेत में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत’, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
बहराइच जिले के रामगांव क्षेत्र में एक खेत में ट्रैक्टर से कुचलकर एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिवार ने…
ADVERTISEMENT
बहराइच जिले के रामगांव क्षेत्र में एक खेत में ट्रैक्टर से कुचलकर एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिवार ने इसे हत्या करार दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने रविवार को बताया कि रामगांव थाना क्षेत्र के टेपरा गांव में शनिवार रात नीरज (18) की खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई.
उन्होंने आगे बताया
“मृतक की मां ऊषा देवी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके बेटे को गांव का रहने वाला टीनू उर्फ पंकज अपने साथ ले गया और उसने खेत में ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.”
अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के निरीक्षण और लोगों से पूछताछ के आधार पर पहली नजर में यह ट्रैक्टर से खेत में जुताई के समय हुई दुर्घटना लग रही है.
कुमार ने बताया कि घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है और पुलिस की ओर से शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
7 साल की बच्ची का शव पड़ोसी के घर संदूक में मिला, पुलिस ने जताई रेप के बाद हत्या की आशंका
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT