अलीगढ़: मांस की दुकान पर हुई कहासुनी, बाद में बनी 2 समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प की वजह

अकरम खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Aligarh News: अलीगढ़ में मांस की एक दुकान में हुए झगड़े में दो लोग घायल हो गए. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, सासनी गेट थाना क्षेत्र के संवेदनशील सराय सुल्तानी इलाके में मांस की एक दुकान पर दो लोगों के बीच मामूली बात पर कहासुनी हो गई, जो बाद में दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प की वजह बनी.

पुलिस के मुताबिक जैसे ही यह खबर आसपास के इलाके में फैली, दोनों समुदायों के सदस्यों ने कथित तौर पर एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंके. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में किया.

जिले के अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने मंगलवार तड़के पत्रकारों को बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन कड़ी निगरानी की जा रही है.

UP News Today: उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

अलीगढ़: टॉमी और जैली की अनोखी शादी, कुत्तों के विवाह में गांव वाले बने बाराती, दावत भी हुई

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT