उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था होने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. गोरखपुर, लखनऊ, बरेली के बाद अब कानपुर से हत्या का मामला सामने आया है. कानपुर के बर्रा 2 सब्जी मंडी में शुक्रवार, 1 अक्टूबर को कार सवार बदमाशों ने समाजवादी पार्टी के नेता हर्ष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. इलाके में हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, समाजवादी युवजन सभा कानपुर देहात के जिला उपाध्यक्ष हर्ष यादव को कार सवार बदमाशों ने दौड़ाकर गोली मारी थी. खून से लथपथ एसपी नेता को स्थानीय लोग आनन-फानन में बाइक से उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस गाड़ी में बदमाश बैठे थे उसपर समाजवादी पार्टी का झंडा लगा था.
कानपुर दक्षिण की डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि, “मृतक की पहचान हर्ष यादव के नाम से हुई है. इनका हाल पता बर्रा थाना क्षेत्र ही है. बताया जा रहा है ये अपना नाना जी के पास रह रहे थे. प्रारंभिक सूचना के आधार पर हमलावरों की संख्या 2 बताई जा रही है, आगे की विवेचना में जो निकलकर आएगा वो बताया जाएगा. आसपास के कई सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है और जल्द ही इस घटना का अनावरण किया जाएगा.”
शराब पीने के बाद हुए झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चलाई गोली, डेयरी संचालक की मौत