कानपुर क्राइम

कानपुर में समाजवादी पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या, कार में आए थे बदमाश

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था होने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. गोरखपुर, लखनऊ, बरेली के बाद अब कानपुर से हत्या का मामला सामने आया है. कानपुर के बर्रा 2 सब्जी मंडी में शुक्रवार, 1 अक्टूबर को कार सवार बदमाशों ने समाजवादी पार्टी के नेता हर्ष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. इलाके में हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, समाजवादी युवजन सभा कानपुर देहात के जिला उपाध्यक्ष हर्ष यादव को कार सवार बदमाशों ने दौड़ाकर गोली मारी थी. खून से लथपथ एसपी नेता को स्थानीय लोग आनन-फानन में बाइक से उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस गाड़ी में बदमाश बैठे थे उसपर समाजवादी पार्टी का झंडा लगा था.

कानपुर दक्षिण की डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि, “मृतक की पहचान हर्ष यादव के नाम से हुई है. इनका हाल पता बर्रा थाना क्षेत्र ही है. बताया जा रहा है ये अपना नाना जी के पास रह रहे थे. प्रारंभिक सूचना के आधार पर हमलावरों की संख्या 2 बताई जा रही है, आगे की विवेचना में जो निकलकर आएगा वो बताया जाएगा. आसपास के कई सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है और जल्द ही इस घटना का अनावरण किया जाएगा.”

शराब पीने के बाद हुए झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चलाई गोली, डेयरी संचालक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 9 =

देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे देखिए ऑफिस के अंदर अतीक अहमद की ‘ऐशगाह’, यहीं सजती थी मुजरे की महफिल जिस आलीशान ऑफिस से अतीक अहमद बनाता था अपराधों की प्लानिंग, वहीं से मिले कट्टे और कैश देखिए अंदर से कैसा है राजा भैया की पत्नी का ‘राजमहल’, अब हेरिटेज बनाए जाने की तैयारी आजमगढ़: मंडलीय अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज अयोध्या: रामनवमी पर रामलला की पोशाक का होगा खास अंदाज, देखें उत्तर प्रदेश के इन शहरों में है बारिश का ऑरेंज अलर्ट, देखिए कैसा रहेगा यहां का मौसम गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से जुड़ी आई लेटेस्ट अपडेट, इतना फीसदी बनकर हुआ तैयार जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? यूपी तक से उन्होंने बता दी अपने ‘मन की बात’ बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं