जिसके पति की हुई थी हत्या, उसी महिला की शिकायत अनिल दुजाना के लिए बन गई ‘काल’?

अरविंद ओझा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Anil Dujana News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को मेरठ में मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया था. आपको बता दें कि दुजाना के ऊपर 60 से अधिक मामले दर्ज थे, मगर उसके खिलाफ दर्ज हुई आखिरी एफआईआर उसके लिए काल बन गई. आपको बता दें कि 2011 में दुजाना के ऊपर एक शख्स की हत्या करने का आरोप लगा था. इस मामले में मृतक की पत्नी इंसाफ हासिल करने के लिए केस लड़ रही थी. वहीं, आरोप है कि 1 मई को दुजाना ने मृतक की पत्नी को केस से हट जाने और न हटने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. इसके बाद महिला ने मामले में पुलिस से शिकायत की और फिर बाद में यूपीएसटीएफ ने दुजाना की लोकेशन का पता लगाकर उसके खिलाफ करवाई कर दी.

महिला ने तहरीर में क्या बताया था?

महिला ने तहरीर में बताया, “मैं अपने पति की हत्या के मुकदमे की पैरवी करने सूरजपुर कोर्ट में जाती हूं. दिनांक 19.4.2023 को भी इस मुकदमें में तारीख।थी. मैं अपने जेठ सतपाल सिंह और गनर मनीष तोमर के साथ मुकदमें की पैरवी के लिए सूरजपुर कोर्ट गई थी. मेरे जेठ सतपाल सिंह से इस केस में जिरह होनी थी. मगर आरोपी के वकील द्वारा जिरह करने में असमर्थता जताते हुए कोर्ट से अगली तारीख देने का अनुरोध किया, जिस पर कोर्ट ने अगली तारीख 1.5.2023 नियत कर दी. कुख्यात दुजाना कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ था. जब मैं अपने जेठ और गनर के साथ घर वापिस जा रही थी. जब हम देवला से आगे पेंट फैक्ट्री के सामने पहुंचे तो, करीब शाम 4.15 बजे एक सफेद रंग की बिना नंबर की गाड़ी ने हमें ओवरटेक करके हमारी गाड़ी को रोक लिया.”

महिला ने आगे बताया, “एक व्यक्ति हमारी गाड़ी के पास आया. हम उसे तुरंत पहचान गए. वह दुजाना था. उसने पिस्टल निकालकर हम लोगों की ओर तानते हुए कहा कि **** तुझे कई बार समझा दिया लेकिन तेरी समझ में नहीं आया. मेरे खिलाफ केस की पैरवी बंद कर दे, नहीं तो तेरा हाल भी तेरे पति जैसा कर दूंगा. मैं उससे डर गई और चुप रही. इतना कहने के बाद दुजाना अपनी गाड़ी मे बैठकर तेजी से तिलपता चौराहे की तरफ भाग गया. मैं समझ रही थी कि वह अयोध्या जेल में है.”

दुजाना के एनकाउंटर पर STF चीफ ने कही ये बात

STF चीफ अमिताभ यश ने बताया, “अनिल दुजाना एक वांछित अपराधी था, मेरठ के एक गांव में हमारी टीम ने उसे घेर लिया था. दुजाना ने बचने के लिए हमारी टीम पर गोलीबारी की और जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT