जिससे तय हुई थी शादी उसे ही भगा ले गया युवक, बांदा में सामने आई हैरान कर देने वाली कहानी

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक अपनी होने वाली पत्नी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक अपनी होने वाली पत्नी को शादी से पहले लेकर फुर्र हो गया. जिसने भी सुना वो सुनकर दंग रह गया. बताया जा रहा कि युवक का तिलक का कार्यक्रम हो चुका था, शादी नवंबर में तय थी, लेकिन उससे पहले ही वो अपनी मंगेतर को लेकर फरार हो गया. मंगेतर घर से गहने और नगदी भी ले गयी है. बेटी के घर से लापता होने पर पिता थाना पहुंच गए, जहां उन्होंने पुलिस से खोजने की गुहार लगाई है. मामला सुनकर मौजूद पुलिस वाले भी हैरान हो गए.

SHO कौशल सिंह ने बताया कि, ‘मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है, इन्हें सर्विलांस के माध्यम से ट्रेश करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा.’

जिससे तय हुई थी शादी उसे ही भगा ले गया युवक

बता दें कि मामला बांदा (Bnada News) के तिंदवारी थाना का है. जहां युवती के पिता ने शिकायत के दौरान बताया कि, ‘उसने अपने बेटी की शादी मटौंध थाना इलाके में तय की थी, हाथ रखने की रस्म भी अदा हो चुकी थी. अगले कुछ महीनों बाद बेटी की शादी तय थी, लेकिन उसके पहले ही उक्त युवक जिसके साथ बेटी की शादी तय थी वही बहला फुसलाकर भगा ले गया है. बेटी घर से जेवर, नगदी और अपने मार्कशीट भी ले गयी है.’ युवती के पिता ने आरोप लगाया कि, ‘युवक घर मे अकेले मौका पाकर बेटी को ले गया है.’  युवती के पिता ने यह भी बताया कि उसने बेटी की खोजबीन रिश्तेदारों से लगाकर सब जगह की लेकिन उसका पता नही चल सका है. उसने अपने होने वाले दामाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर IPC की धारा 366 में केस दर्ज करके खोजबीन शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने दी ये जानकारी

थाना प्रभारी कौशल सिंह ने बताया कि, ‘एक व्यक्ति अपनी पुत्री के लापता होने की शिकायत की है, उनका कहना था कि जिससे शादी तय थी वही लेकर गया है. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है, सर्विलांस के माध्यम से ट्रेश करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही बरामद करके आगे की जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’

    follow whatsapp