क्राइम

यूपी तक की पड़ताल: तहरीर में 6 नाम तो मनीष केस की FIR में सिर्फ 3 पुलिसवाले नामजद क्यों?

कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत के मामले में गोरखपुर पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है. इसी कड़ी में घटना में दर्ज हुई FIR और उसमें पुलिस वालों की नामजदगी भी एक ऐसा विवाद है, जिसे लेकर पुलिस की नियत पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

दरअसल यह सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हुई मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता के दस्तखत की एसएसपी गोरखपुर को लिखी गई तहरीर से खड़ा हुआ. तहरीर में इंस्पेक्टर रामगढ़ ताल जगत नारायण सिंह के साथ सब इंस्पेक्टर अक्षय मिश्रा, सब इंस्पेक्टर विजय यादव, सब इंस्पेक्टर राहुल दुबे, हेड कॉन्स्टेबल कमलेश यादव और कॉन्स्टेबल प्रशांत कुमार का नाम भी लिखा था. लेकिन इस मामले में 29 सितंबर रात 1:23 पर दर्ज हुई FIR 391/ 21 में एसएचओ जगत नारायण सिंह, उपनिरीक्षक अक्षय मिश्रा और विजय यादव समेत तीन अज्ञात पुलिसकर्मियों का जिक्र है.

मीनाक्षी की तहरीर और पुलिस की दर्ज एफआईआर में नामजदगी पर भिन्नता मिली, तो सवाल खड़े हो गए हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि तीन पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए अज्ञात में नाम डाल दिया गया है.

‘दो ने पकड़े पांव, दो ने हाथ, 4 लोग मनीष को उठा कर लाए’, होटल मालिक ने CCTV में क्या देखा?

क्या है गोरखपुर एसएसपी का दावा?

यूपी तक ने इस पर एसएसपी गोरखपुर विपिन टाडा से सवाल किया. एसएसपी ने दावा किया इस मामले में दर्ज एफआईआर अक्षरश: वही है, जो मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने पुलिस को दी है. मीनाक्षी गुप्ता ने जिन 3 पुलिस वालों के नाम बताए उनको नामजद किया गया है, तीन अन्य को अज्ञात लिखा गया है. उन्होंने बताया कि अब अगर मीनाक्षी गुप्ता को अज्ञात में जिन तीन पुलिसकर्मियों की जानकारी मिलती है और वो पुलिस को नाम बताती हैं तो वे नाम भी केस में जोड़ दिए जाएंगे.

मनीष डेथ केस: अखिलेश का हमला, ‘गोरखपुर के पुलिस कप्तान BJP के रिश्तेदार, इसलिए ऐक्शन नहीं’

होटल गई पूरी टीम को किया सस्पेंड: गोरखपुर एसएसपी ने बताया कि जैसे ही 28 सितंबर की सुबह उनको इस पूरी घटना की जानकारी मिली, तो होटल कृष्णा पैलेस गई पूरी पुलिस टीम को सस्पेंड कर दिया गया. मीनाक्षी गुप्ता की तरफ से तहरीर 28 सितंबर की देर रात में दी गई. एसएसपी के मुताबिक होटल गई पुलिस पार्टी को एफआईआर दर्ज होने से पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था. फिलहाल आरोपी पुलिसवाले पकड़ से बाहर हैं.

मनीष गुप्ता केस में CBI जांच की सिफारिश

कानपुर के कारोबारी की संदिग्ध मौत के मामले में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है. यूपी सरकार के गृह विभाग ने बताया है कि जब तक सीबीआई प्रकरण को टेकओवर कर अपनी जांच शुरू करती है, तब तक मामले की जांच गोरखपुर से स्थानांतरित कर कानपुर में विशेष रूप से गठित एसआईटी के द्वारा की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =

बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं यूपी के बेखौफ बदमाश! एसपी से ही मांग ली 10 लाख की रंगदारी, मचा हड़कंप गोरखपुर की वो ‘पांच खूबसूरत’ जगहें, जहां आपका घूमकर नहीं भरेगा मन UP Weather Update: यूपी में खूब हो रही बारिश, आगे कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का अलर्ट लखीमपुर खीरी: बीच बाजार में आया लंगूर, ठेले पर बैठ खाने लगा अंडा-पराठा, Video वायरल बरेली में हुआ स्वरा भास्कर और फहाद का दावत ए वलीमा, कुछ इस अंदाज में नजर आया स्टार जोड़ा UP Weather Update: बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट, अब फिर IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट मिर्जापुर: बुआ की बेटी को हुआ मामा के लड़के से प्यार, प्रेमी जोड़े की जिद के आगे हारा परिवार तेज हवाओं संग बारिश से गेहूं की फसलों को हुआ भारी नुकसान, किसान परेशान तेज बारिश और ओले…नोएडा में ऐसे बदला मौसम का मिजाज, देखें काशी विश्वनाथ के दरबार में सीएम योगी की सेंचुरी, 6 साल में बनाया ये रिकॉर्ड अयोध्या: जहां विराजेंगे राम लला वह भव्य गर्भगृह लेने लगा आकार, देखें तस्वीरें मौसम में भारी बदलाव, IMD ने जारी किया इन 33 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट UP Tak उत्सव: आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया… अयोध्या में मैथिली ठाकुर ने बांध दिया समा यूपी के ललितपुर में बारिश के साथ पड़े जबर्दस्त ओले, पूरी सड़क पर बिछ गई सफेद चादर कोलकाता में अखिलेश ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव UP Tak उत्सव में केशव मौर्य ने किए ये 3 बड़े दावे, इन्हें सुन टेंशन में आ जाएंगे अखिलेश दूध वाले को देख कोलकाता में बीच सड़क पर रुके अखिलेश, वायरल हुई तस्वीर महोबा: महिला को सांप ने काटा, बेटा पॉलिथिन में सांप भरकर पहुंचा अस्पताल