अन्य क्राइम

कन्नौज में बुद्ध प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद, दो गुट भिड़े, पथराव, 7 पुलिसकर्मी घायल

यूपी के कन्नौज में भगवान बुद्ध की मूर्ति लगाने को लेकर दो गुटों में बवाल हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस दौरान कई पुलिसकर्मी और आम लोग भी घायल हो गए.

मूर्ति स्थापना को लेकर हुए इस विवाद में पथराव के बाद प्रशासन की मौजूदगी में देर रात करीब 2:00 बजे बुद्ध प्रतिमा हटाई गई. फिलहाल स्थिति को देखते हुए मौके पर कन्नौज के अलावा कानपुर, फर्रुखाबाद, औरैया सहित आसपास के जिलों से भी पुलिस बल तैनात है.

बताया जा रहा है कि सौरिख तिराहे पर मंगलवार को शाक्य समाज ने बिना परमिशन के भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित कर दी थी. जिसको लेकर करणी सेना और क्षत्रिय समाज ने विरोध किया.

गुरुवार को देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. मौके पर एसडीएम और एसपी भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए. अफसर दोनों पक्षों को समझा रहे थे तभी कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. जिस पर पुलिस ने भी बवालियों पर पथराव किया और लाठी चलाकर खदेड़ दिया. पथराव में कुल 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

फिलहाल पुलिस प्रशासन ने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए मौके पर जिले के सभी थानों की पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है. इस मामले को लेकर छिबरामऊ कोतवाली में तीन एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें करीब 45 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.

कन्नौज से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट, यूपी तक.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे