हमीरपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 2 अवैध तमंचा फैक्ट्रियों का किया भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार
यूपी में हमीरपुर जिले की पुलिस ने रविवार को दो अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन दोनों फैक्ट्रियों…
ADVERTISEMENT

यूपी में हमीरपुर जिले की पुलिस ने रविवार को दो अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन दोनों फैक्ट्रियों से ढेरों बने और अधबने असलहे बरामद हुए हैं. बता दें कि पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास सामने आए हैं और इनमें से कई पहले भी असलहों के कारोबार में जेल जा चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार, अवैध तमंचा फैक्ट्री को पकड़ने वाली दोनों थानों की पुलिस टीम को 50-50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा हुई है.









