गाजीपुर : चॉकलेट लाने के बहाने पति को भेजा बाहर, फिर पत्नी ने प्रेमी से कराई हत्या

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur News) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां पत्नी ने ही अपने…

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur News) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां पत्नी ने ही अपने पति की बात कबूल कर ली है. बता दें कि करीब सात माह पूर्व शादी के पवित्र बंधन में बधने वाली पत्नी ने अपने पति को चॉकलेट लाने के बहाने भेजा और अपने आशिक और उसके शूटरों के द्वारा 2 दिन पूर्व गोली से मरवा दिया. इसके बाद पुलिस ने मामले की तफसीस करते हुए पत्नी सहित दो शूटरों को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया.

पत्नी ही निकली पति की कातिल

गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, ‘ पत्नी ने साजिश कर अपने प्रेमी से पति की हत्या कराने की बात कबूल कर ली है. स्वतंत्र भारती और कंचन गिरि की शादी मार्च 2023 में हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे और इस दौरान पत्नी का अपने आशिक से प्रेम संबंध भी चालू था और वह अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी.’

चॉकलेट लाने के बहाने पति को भेजा बाहर

उन्होंने आगे बताया कि, ’29 सितंबर की शाम स्वतंत्र भारती जो मोबाइल का व्यवसाय करता था और जब वह अपने दुकान से वापस घर जा रहा था तो पत्नी ने बताए गए लोकेशन से चॉकलेट लाने की बात कही थी. जहां पर पहले से ही आशिक के द्वारा भेजे गए शूटर पति का इंतजार कर रहे थे और पति को वहां पहुंचते ही गोली मार दी है जहां पर उसकी मौत हो गई.’

पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस जांच मृतक की पत्नी कंचन के मोबाइल कॉल डिटेल्स से कई तथ्य खुलकर सामने आए और पूछताछ में उसने पति की हत्या की बात कबूल ली. फिलहाल पुलिस ने दो हत्यारों गोविंद यादव और गामा बिंद के साथ साजिश करता पत्नी कंचन को हिरासत में ले लिया है. वहीं मुख्य हत्यारोपी वीरू यादव को तलाश रही है. फिलहाल हत्या में प्रयुक्त होंडा शाइन बाइक और तमंचे और गोली बरामद किए गए हैं. तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 10 =