बिजनौर: कोर्ट के आदेश के बावजूद बहू को घर में घुसने नहीं दिया, फिर पहुंचा बुल्डोजर
बिजनौर में कोर्ट के आदेश पर बहू को ससुराल में प्रवेश दिलाने गई पुलिस को ससुराल वालों के विरोध के कारण बुल्डोजर बुलाना पड़ा. तब…
ADVERTISEMENT
बिजनौर में कोर्ट के आदेश पर बहू को ससुराल में प्रवेश दिलाने गई पुलिस को ससुराल वालों के विरोध के कारण बुल्डोजर बुलाना पड़ा. तब जाकर बहू को ससुराल में प्रवेश मिल पाया. वरना ससुराल वाले बहू को घर में घुसने ही नहीं दे रहे थे. यह ड्रामा करीब 2 घंटे तक लगातार पुलिस और ससुराल पक्ष के बीच चलता रहा.









