बिजनौर: कोर्ट के आदेश के बावजूद बहू को घर में घुसने नहीं दिया, फिर पहुंचा बुल्डोजर

संजीव शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बिजनौर में कोर्ट के आदेश पर बहू को ससुराल में प्रवेश दिलाने गई पुलिस को ससुराल वालों के विरोध के कारण बुल्डोजर बुलाना पड़ा. तब जाकर बहू को ससुराल में प्रवेश मिल पाया. वरना ससुराल वाले बहू को घर में घुसने ही नहीं दे रहे थे. यह ड्रामा करीब 2 घंटे तक लगातार पुलिस और ससुराल पक्ष के बीच चलता रहा.

गांव धौकलपुर निवासी शेर सिंह ने अपनी बेटी नूतन मलिक का 5 वर्ष पूर्व हल्दौर के हरिनगर निवासी देवेंद्र सिंह के बेटे बैंक मैनेजर रॉबिन सिंह के साथ किया था. शादी के कुछ महीने बाद ससुराल वाले दहेज में 5 लाख रुपये और बोलेरो गाड़ी की मांग करने लगे.

वे नूतन के साथ लगातार मारपीट करते रहे. तब 23 जून 2019 को बहू नूतन मलिक ने अपने पति रॉबिन के खिलाफ दहेज की मांग सहित उत्पीड़न करने का हलदौर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. जिसमें पुलिस ने पति रॉबिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन उसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने नूतन मलिक को घर में नहीं घुसने दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके बाद नूतन के पिता शेर सिंह बेटी को न्याय दिलाने के लिए उच्च न्यायालय पहुंचे और और बेटी को इंसाफ देने के लिए ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने और बेटी को ससुराल प्रवेश दिलाने और सुरक्षा दिलाने के लिए मुकदमा दायर किया. उच्च न्यायालय ने भी शेर सिंह के मुकदमे पर सुनवाई करते हुए बिजनौर पुलिस को तुरंत नूतन को अग्रिम आदेशों तक सुरक्षा देने और ससुराल में प्रवेश दिलाने के आदेश दिए.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने कई बार पहले भी नूतन को ससुराल में प्रवेश दिलाने का प्रयास किया, लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस का विरोध करते हुए अपना गेट नहीं खोला और पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. जिसके बाद शेर सिंह एक बार फिर अदालत पहुंचे और अपने आदेश की पालन कराने की अपील की. जिसके बाद अदालत ने पुलिस को किसी भी हालत में नूतन को सुरक्षा देने और ससुराल में प्रवेश दिलाने के कड़े आदेश दिए. जिसके बाद पुलिस बड़ी संख्या में अधिकारियों के साथ नूतन के ससुराल पहुंची और उसे प्रवेश दिलाने का प्रयास किया. परिजनों ने अपना गेट बंद कर लिया.

पुलिस और मौजूद अधिकारियों में ससुराल पक्ष से काफी देर तक बहस हुई. जब 2 घंटे तक भी ससुराल पक्ष के लोग गेट खोलने को तैयार नहीं हुए तो मौजूद थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने मौके पर बुल्डोजर बुलाकर गेट तोड़ने के आदेश दिए. जैसे ही बुल्डोजर मौके पर पहुंचा तो उसको देखते ही ससुराल पक्ष के लोगों ने अपना गेट खोल दिया.

उसके बाद पुलिस नूतन को लेकर घर में घुसी. इस दौरान भी ससुराल पक्ष के लोगों ने काफी विरोध किया, लेकिन पुलिस में नूतन को घर के कमरे में प्रवेश दिला कर बाहर उसकी सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए. फिलहाल नूतन अपने ससुराल में है और पुलिस कोर्ट के आदेश पर उसके सुरक्षा में लगी है.

ADVERTISEMENT

बिजनौर: अपने जगह पर पत्नी ने पति को बनाया ‘लेखपाल’, काम के नाम पर करता था वसूली, सस्पेंड

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT