‘मैं शराब पीने का आदी, मां नहीं दे रही थी पैसा’, युवक ने लोहे के पाइप से मां को मार डाला!
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शराब के लिए रुपये न देने पर बेटे ने लोहे की रॉड मारकर अपनी मां की कथित तौर पर हत्या…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शराब के लिए रुपये न देने पर बेटे ने लोहे की रॉड मारकर अपनी मां की कथित तौर पर हत्या कर दी. आरोपी युवक ने बहन को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि 26/27 अक्टूबर की रात लगभग 12 बजे थाना नजीबाबाद के जाफ्तागंज मोहल्ले में शुभम (28 साल) ने अपनी मां सविता (47 साल) के सिर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि आरोपी ने मां को बचाने का प्रयास कर रही अपनी बहन चंचल (22 साल) पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, ‘मैं शराब पीने का आदी हूं. मेरे पास शराब पीने के लिए पैसे नहीं थे. मैं कई दिन से अपनी मां सविता से पैसे मांग रहा था, तो उसने पैसे देने से मना कर दिया, जिस वजह से मैंने रात में लोहे के पाइप को उठाकर अपनी मां सविता के सिर में मार दिया. जब बहन बचाव करने आई तो उसको भी मारकर भाग गया था.’