बांदा: 3 युवकों ने की महिला से रेप की कोशिश? SP के आदेश पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के बांदा मे कथित तौर पर महिला से छेड़छाड़ के बाद जबरन रेप करने की कोशिश का मामला सामने आया है. महिला का…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बांदा मे कथित तौर पर महिला से छेड़छाड़ के बाद जबरन रेप करने की कोशिश का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि 3 युवकों ने छेड़छाड़ और अश्लीलता करके उसका वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप करने की कोशिश की.

महिला के मुताबिक, बाजार से कपड़े लेकर घर जा रही थी तभी पड़ोस के रहने वाले इन युवकों ने मुझे गाड़ी पर बिठाकर जंगल ले गए और मेरे साथ जबरन छेड़छाड़ की. इस दौरान आरोपियों ने वीडियो बना लिया. जिसके आधार पर वे धमकी देकर रेप करने की कोशिश किए.

किसी तरह महिला अपनी जान बचाकर उन दरिंदो के चंगुल से निकल लोकल पुलिस के पास पहुंची, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. शनिवार को पीड़ित महिला SP से मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. फिलहाल SP ने मामला संज्ञान में लेकर केस दर्ज करने का आदेश दिया है. बता दें कि मामला चिल्ला थाना के एक गांव का है.

इस मामले को लेकर DSP सदर आनंद कुमार पांडेय ने बताया, “चिल्ला थाना क्षेत्र की एक महिला का शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है, अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

यह भी पढ़ें...

बांदा: रिकवरी के भय से राशन कार्ड जमा करने पहुंच रहे लोग, किसान को सताने लगी पेट की चिंता!

    follow whatsapp