आजमगढ़: रिश्ते में मौसी-भांजी लगने वाली दो किशोरियों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जानें वजह

राजीव कुमार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. दरअसल, जिले के रौनापार थाना इलाके के एक गांव में रिश्‍ते में मौसी-भांजी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. दरअसल, जिले के रौनापार थाना इलाके के एक गांव में रिश्‍ते में मौसी-भांजी लगने वाली दो किशोरियों ने अपने दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. बता दें कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के अनुसार रौनापार थाना इलाके के आराजी देवारा नैनीजोर गांव में एक 14 वर्षीय और एक 15 वर्षीय किशोरी ने खुदकुशी की है.

सगड़ी के पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों किशोरियों के बीच आपस में लड़ाई हुई थी और पहले एक किशोरी ने फंदा लगा लिया. उन्होंने बताया कि इससे दूसरी किशोरी के मन में भय हुआ कि घर वाले उसे मौत का जिम्मेदार मानकर डाटेंगे.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने बताया कि इसी कारण उसने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शुक्‍ला ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

आजमगढ़ के जिलाधिकारी अनुराग आर्य ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के आने बाद मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

क्या अखिलेश-मायावती के फैसलों से निरहुआ राह हुई आसान? जानिए आजमगढ़ का सियासी समीकरण

    follow whatsapp