आजमगढ़ में युवती को पति-ससुर ने मार डाला? पुलिस ने जब घर में बनी कब्र खोदी तो सन्न रह गई
आजमगढ़ में पति और ससुर ने महिला की हत्या कर दी. मृतका के परिजनों की मानें तो ससुराल वाले लगातार बेटी को दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. युवती का शव बकायदा घर में कब्र बनाकर दफ्ना दिया गया था.
ADVERTISEMENT

आजमगढ़ में युवती को पति-ससुर ने मार डाला? पुलिस ने जब घर में बनी कब्र खोदी तो सन्न रह गई
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक बहू की अपनी ससुर से लड़ाई हो गई. मगर बहू को शायद ही इस बात का अंदाजा होगा कि इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी होगी.









