आजमगढ़: बाल कटवाने आए युवक पर नाई ने कैंची से किया ‘हमला’, इलाज के दौरान मौत

राजीव कुमार

आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोइनहा बाजार में बुधवार देर शाम कथित तौर पर नाई की दुकान पर बाल कटवाने पहुंचे एक व्यक्ति…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोइनहा बाजार में बुधवार देर शाम कथित तौर पर नाई की दुकान पर बाल कटवाने पहुंचे एक व्यक्ति पर नाई ने कैंची से हमला कर दिया, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोइनहा बाजार निवासी शिवशंकर, बक्से का कारोबार करता था. उसके घर के सामने मोहम्मद परवेज की दुकान है, बुधवार देर शाम करीब आठ बजे शिवशंकर घर से निकला और परवेज की दुकान पर बाल कटवाने पहुंचा.

उन्होंने बताया कि इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान परवेज ने शिवशंकर पर कैंची से हमला कर दिया.

परिजन गंभीर रूप से घायल शिवशंकर को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.

आर्य ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में अभी तक बाल काटने के दौरान ही विवाद होने की बात सामने आई है.

यह भी पढ़ें...

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

आजमगढ़ में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, महिला और बच्ची की धारदार हथियार से हत्या

    follow whatsapp